बर्गर किंग में गोलीबारी करने वाली महिला का CCTV फुटेज जारी, वीडियो में कैद हुई लेडी डॉन

Crime News: हत्या में शामिल अनु हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड काफी फेमस है. वह भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से करीबी तौर पर जुड़ी हुई है, जिसके बारे में संदेह है कि वह इस समय पुर्तगाल में है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बर्गर किंग आउटलेट  में अमन की हत्या के लिए जाल बिछाने में अनु ने अहम भूमिका निभाई थी. 

calender

Crime News: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग आउटलेट में अमन जून नाम के 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस गोलीबारी का संबंध 'लेडी डॉन' अनु नाम की महिला से है, जिसने कथित तौर पर पीड़ित को हनीट्रैप में फंसाया था. वहीं 20 जून की सुबह अनु को जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया. जिसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में वह अपना चेहरा दुपट्टे से ढके, सामान उठाए और ट्रेन की ओर भागती हुई दिखाई दे रही है. अनु बॉम्बे स्वराज सुपरफास्ट ट्रेन में सवार हुई और जनरल डिब्बे की आखिरी बोगी में जाती हुई नजर आई. ऐसा माना जा रहा है कि वह गुजरात के किसी स्टेशन पर उतरी होगी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनु हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड काफी फेमस है. वह भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से करीबी तौर पर जुड़ी हुई है, जिसके बारे में संदेह है कि वह इस समय पुर्तगाल में है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बर्गर किंग आउटलेट  में अमन की हत्या के लिए जाल बिछाने में अनु ने अहम भूमिका निभाई थी. 

रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज 


पुलिस की जांच जारी 

पुलिस की टीम अनु  को पकड़ने के लिए  सक्रिय रूप से उसकी तलाश कर रही है. कुख्यात नीरज बवाना गिरोह से जुड़े हिमांशु भाऊ से उसके संबंध ने इस मामले को कानून प्रवर्तन के लिए उच्च प्राथमिकता बना दिया है.  भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी खुले तौर पर ली है और इसे नीरज बवाना के चचेरे भाई शक्ति 'दादा' की हत्या का बदला बताया है. 

हत्या से पहले की फुटेज सामने आई

शूटिंग से पहले, एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में अनु को बर्गर किंग आउटलेट पर अमन के साथ बैठे हुए दिखाया गया था. इस खौफनाक वीडियो में वह क्षण कैद है जब बंदूकधारियों ने 36 गोलियां चलाईं. अन्य फुटेज में हत्या के दिन अनु की गतिविधियों का पता चला, जिसमें जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन से राजौरी गार्डन और बाद में शकूरपुर मेट्रो स्टेशन तक की उसकी यात्रा भी शामिल है. 

बदले के लिए की हत्या 

अमन की हत्या के पीछे का मकसद बदला लेने की साजिश है. कथित तौर पर अमन शक्ति के हत्यारों को मुखबिर बनाने में शामिल था, जिसके कारण नीरज बवाना गिरोह और हिमांशु भाऊ और नवीन बाली सहित उसके साथियों ने जवाबी हमला किया. 

First Updated : Sunday, 23 June 2024
Topics :