Mahadev App: केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आग्रह पर ही महादेव एप पर बैन लगाया है, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेड्डी अन्नाप्रिस्टोप्रो समेत करीब 22 को प्रतिबंध किया है. यह कार्रवाई ईडी की ओर से अवैध सट्टेबाजी सिंडीकेट की जांच करने के बाद फैसला लिया गया है. इसके बाद ईडी ने छापेमारी की है. इस एप में गैर-कानूनी तरीके इस एप का इस्तेमाल का भी आरोप लगा है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस बल में तैनात कांस्टेबल आरोपी भीम सिंह यादव और असीम दास को भी प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में लिया है. साथ ही जांच के बाद ईडी ने उनको मनी लॉन्ड्रिंग मामले में धन शोधन निवारण विधेयक (PMLA) मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत इस एप की वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के अधिकार थे, लेकिन इसके बाद बघेल सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. साथ ही इसके लिए कोई सिफारिश भी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से इस मामले में ईडी लगातार जांच कर रही थी, जब प्रवर्तन निदेशाल से एक बार अनुरोध प्राप्त हुआ तो इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है. लेकिन इसी अनुरोध के बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
मालूम हो कि महादेव एप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी जांच कर रही है, ईडी का कहना है कि एप प्रमोटर्स की ओर से सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं, कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. First Updated : Monday, 06 November 2023