कोरोना के केस में बढ़ोतरी और देश में JN.1 वैरिएंट के मामले की बढ़ोतरी, केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी

केंद्र ने हाल ही में COVID-19 मामलों में वृद्धि और भारत में JN.1 वैरिएंट के पहले मामले का पता चलने के मद्देनजर राज्यों को सलाह जारी की है. राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया गया.

calender

कोरोना महामारी ने चार साल से विश्व भर के लोगों को डरा के रखा हुआ है. केंद्र ने हाल ही में COVID-19 मामलों में वृद्धि और भारत में JN.1 वैरिएंट के पहले मामले का पता चलने के मद्देनजर राज्यों को सलाह जारी की है. राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया गया है.

राज्यों को नियमित आधार पर जिलेवार एसएआरआई और आईएलआई मामलों की रिपोर्ट और निगरानी करनी होगी. राज्यों को अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह दी गई. इसके साथ ही जीनोम अनुक्रमण के लिए सकारात्मक नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं को भेजें हैं.

अगर हम पिछले 24 घंटों की बात करे तो कोविड के 300 नए केस सामने आए हैं. इतना ही नहीं बल्कि संक्रमण के चलते  5 लोगों की मौत भी हुई है. मरने वालों में 4 मरीज सिर्फ केरल से हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश से है.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में रविवार को 335 नए कोविड केस सामने आए है. जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 1,701 हो गए हैं. इस बीच केरल में कोरोना का नए सबवैरिएंट JN.1 की भी पुष्टि हुई है. वहीं, बीती 8 दिसंबर को केरल में कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 का एक मामला सामने आया था.  First Updated : Monday, 18 December 2023