Indian Navy: इंडियन नेवी की ताकत में होगी बढ़ोत्तरी, 20 हज़ार करोड़ रुपये की नौसेना परियोजनाओं को मंजूरी

Indian Navy: भारतीय नौसेना के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी परियोजना को अंतिम मंजूरी दी है. इसके बाद इंडियन नेवी की ताकत बढ़ जाएगी.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • जहाजों का निर्माण हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया जाएगा
  • हर एक जहाज का वजन लगभग 45,000 टन होगा

Indian Navy New Project: केंद्र सरकार ने इंडियन नेवी के लिए 20,000 करोड़ रुपये की रक्षा परियोजना को मंज़ूरी दी है. भारतीय नौसेना के लिए पांच बेड़ा समर्थक जहाज (Fleet Support Ship) बनाए जाएंगे. को मंजूरी दी है. इन जहाजों के तैयार होने के बाद जिनसे समुद्र में तैनात नौसेना के बेड़े को ईंधन, हथियार और खाना भरने में मदद मिलेगी.

भारतीय नौसेना के लिए केंद्र ने बुधवार को समुद्री बल के लिए पांच बेड़े समर्थन जहाजों के निर्माण की एक परियोजना को अंतिम मंजूरी दे दी, जो उसे अपने युद्धपोतों को ईंधन, भोजन और गोला-बारूद से भरने में मदद करेगी.

हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड करेगा निर्माण 

पांचों जहाजों का निर्माण विशाखापत्तनम स्थित रक्षा मंत्रालय की हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. स्वदेशी रूप से बनाए जाने वाले जहाज सरकारी निर्देशों के अनुरूप भारतीय नौसेना के आत्मानिर्भरता या आत्मनिर्भरता लक्ष्यों को भी बढ़ावा देंगे.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, "बुधवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लगभग 20,000 करोड़ रुपये की परियोजना को अंतिम मंजूरी दी गई. पांच फ्लीट सपोर्ट जहाजों का निर्माण एचएसएल द्वारा कई भारतीय निजी क्षेत्र के छोटे और मध्यम उद्यमों के सहयोग से किया जाएगा." 

नौकरियों के अवसर हंगे पैदा

इस परियोजना से लंबे समय के लिए हजारों नई नौकरियां मिलेंगी. इसके साथ ही इस परियोजना से जुड़े उद्योगों की क्षमताओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

8 साल में होंगे तैयार

हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड को इन जहाज़ों को बनाने में लगभग आठ वर्षों का समय लगेगा. 8 साल में इन जहाज़ों की डिलिवरी कर दी जाएगी. हर जहाज़ का वज़न 45,000 टन के करीब होगा. 

calender
17 August 2023, 08:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो