Bihar Caste Survey: बिहार में राज्य सरकार द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना की रिपोर्ट आज सोमवार, (2 अक्टूबर) को जारी कर दी गई है. जिसको लेकर अब देश भर में चर्चा छिड़ चुकी है. केंद्र के खिलाफ नवगठित विपक्षी गंठबंधन 'इंडिया' (INDIA Alliance) के तमाम दलों ने बिहार के तर्ज पर इसी तरह का जातिगत सर्वे कराने की मांग की है.
अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मांग की है कि केंद्र सरकार पूरे देश में इसी तरह से जाति आधारित सर्वे करवाए. उन्होंने दावा किया है कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने बिहार में जाति आधारित सर्वे करवाया है, ठीक उसी तरह का सर्वेक्षण कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक और अन्य राज्यों में पहले करवाए हैं.
बिहार सरकार के पहल का स्वागत करता हूं- जयराम रमेश
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने लिखा, "बिहार सरकार ने अभी राज्य में कराए गए जाति आधारित सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस पहल का स्वागत करते हुए और कांग्रेस सरकारों की ओर से कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में इसी तरह के पहले के सर्वेक्षणों को याद करते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी मांग दोहराती है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द राष्ट्रीय जाति जनगणना कराए."
'मोदी सरकार ने जारी नहीं किए नतीजे'
उन्होंने कहा, "UPA-2 सरकार ने वास्तव में इस जनगणना के कार्य को पूरा कर लिया था, लेकिन इसके नतीजे मोदी सरकार ने जारी नहीं किए. सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों को मजबूती प्रदान करने और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी जनगणना आवश्यक हो गई है."
बिहार का कुल आबादी 13 करोड़
सोमवार को बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए जातिगत सर्वे के रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में पिछड़ा वर्ग की आबादी 27.13 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, सामान्य वर्ग 15.52 प्रतिशत है. बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है.
जातीय गणना रिपोर्ट पर लालू यादव ने क्या कहा?
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी लड़ाईयों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया. ये आंकड़े वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे.'' First Updated : Monday, 02 October 2023