Chandigarh University Professor: चंडीगढ़-अंबाला हाइवे पर हुए एक कार हादसे ने प्रोफेसर का पूरा परिवार खत्म कर दिया. यह हादसा तब हुआ जब पूरा परिवार दिवाली की छुट्टियों के बाद चंडीगढ़ लौट रहा था. कार में आग लगने के बाद एक-एक करके पूरे परिवार की मौत हो गई. इस हादसे में खुद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में तैनात प्रोफेसर संदीप की भी मौत हो गई.
दरअसल, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में तैनात प्रोफेसर संदीप अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के बाद कार से दोबारा ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार में आग लग गई और अब 11 दिन बाद उनकी मां की भी इलाज के दौरान 14 नवंबर को मौत हो गई. इससे तीन दिन पहले प्रोफेसर की पत्नी की मौत हुई थी. वहीं तीन नवबंर को हुए इस हादसे में प्रोफेसर और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई थी.
इस तरह से पूरे परिवार की 11 दिनों के भीतर मौत हो गई. पूरा परिवार खत्म हो गया. पहले प्रोफेसर और उनके बेटियों की मौत हुई. इलाज के दौरान उन की पत्नी और अब मां की भी मौत हो गई. प्रोफेसर संदीप सेक्टर-7 के रहने वाले थे. दिवाली मनाने के बाद पूरे परिवार के साथ वापस चंडीगढ़ जा रहे थे. शाहबाद के पास अचानक उनके कार में आग लग गई और पूरा परिवार कार अंदर ही फंस गया.
कार में आग लगने के बाद प्रोफेसर संदीप के साथ उनकी 4 साल की बेटी परी और 10 साल की बेटी खुशी की मौत गई. मां सुदेश और पत्नी लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. बीते रविवार को प्रोफेसर संदीप की बेटियों के लिए प्रार्थना सभा रखी गई थी, लेकिन उनकी पत्नी की मौत के बाद इसे स्थगित कर दिया गया. डॉ. संदीप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे. First Updated : Saturday, 16 November 2024