चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर, ममता बनर्जी की संपत्ति सबसे कम, जानें देश में कौन मुख्यमंत्री कितना रईस

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है. जबकि भारत की प्रति व्यक्ति नेट नेशनल इनकम 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये रही. वहीं एक मुख्यमंत्री की औसत सेल्फ-इनकम 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी सादगी को लेकर जानी जाती हैं. अगर आप उनकी कुल संपत्ति जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे. आपका पहला सवाल यही होगी कि एक सीएम की आखिर सिर्फ इतनी संपत्ति कैसे हो सकती है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी की कुल संपत्ति 15 लाख रुपये है. वह सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री हैं.

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रति मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है. भारत की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय या एनएनआई 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये थी, जबकि एक मुख्यमंत्री की औसत स्व-आय 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना ज्यादा है.

नायडू के बाद कौन?

देश के 31 मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपये है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू 332 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया 51 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं. 

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 55 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं, जबकि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री हैं. खांडू पर सबसे ज्यादा 180 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धरमैया पर 23 करोड़ रुपये और नायडू पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां हैं.

 

देश में केवल दो महिला CM

इसमें यह भी कहा गया है कि 13 (42 प्रतिशत) मुख्यमंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 10 (32 प्रतिशत) ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, अपहरण, रिश्वतखोरी और आपराधिक धमकी से संबंधित मामले शामिल हैं. देश के 31 मुख्यमंत्रियों में से केवल दो महिलाएं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी हैं.देश के 31 मुख्यमंत्रियों में से केवल दो महिलाएं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल और दिल्ली ही ऐसे दो राज्य हैं जहां महिला सीएम है. ममता के अलावा आतिशी ही देश में महिला मुख्यमंत्री हैं. 38 साल की आतिशी देश की सबसे कम उम्र की सीएम भी हैं. 77 साल के विजयन देश के सबसे बुजुर्ग सीएम हैं. रिपोर्ट यह भी बताती है कि बिहार के नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे सीएम हैं जो एमएलसी हैं जबकि बाकी विधायक हैं.

calender
31 December 2024, 09:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो