Chandrayaan 3 and Moon Economy: आज दुनियाभर की नज़र चंद्रयान - 3 पर टिकी हुई है. भारत में सभी लोग चंद्रयान - 3 की सफलता के लिए प्रर्थनाएं कर रहे हैं. वहीं अगर चंद्रयान - 3 सफल हो जाता है तो इससे भारत पर आखिर क्या प्रभाव पड़ेगा.
चंद्रयान - 3 का चांद पर उतरने की गिनती शुरु हो गई है. चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के लिए चंद्रयान - 3 पूरी तरह से तैयार है. वहीं दूसरी तरफ इसरो भी इस मिशन के सफल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चंद्रयान - 3 की कामयाबी न सिर्फ दुनिया में बल्कि भारत के कद को बढ़ाने में मदद करेगी साथ ही साथ आर्थिक तौर पर भी देश के लिए यह मिशन अहम है.
अर्थ शास्त्रियों का कहना है कि Moon Mission की कामयाबी से एक तरह से बड़ा खजाना भारत के हाथ लगेगा. जो भारत को 1 बिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा.