Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 मिशन को लीड करेंगी लखनऊ की 'रॉकेट वुमन', जाने कौन है रितु करिधाल
ISRO Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 आज दोपहर 2:35 बजे चंद्रमा के लिए उड़ान भरेगा. 615 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हुआ ये मिशन करीब 50 दिन की यात्रा करने के बाद चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करेगा. इस मिशन को लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा और वैज्ञानिक रितु करिधाल लीड कर रही है.
ISRO Chandrayaan 3 Launch: भारत आज दोपहर 2ः35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से चंद्रयान-3 लॉन्च करेगा. भारतीय आंतरिक अनुसंधान संस्थान (इसरो) की टीम इस अभियान को सफल बनाने के पिछले चार साल से दिन रात काम कर रही हैं. इन्ही में से एक लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा और वैज्ञानिक रितु करिधाल है, जिन्हे चंद्रयान—3 लॉन्च की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षक व अधिकारी इससे काफी खुश हैं, कि यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा इस मिशन को लीड कर रही हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि रितु करिधाल राजाजीपुरम की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 1991 में लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएससी भौतिक विज्ञान में प्रवेश लिया था. बाद में भौतिक विज्ञान में मास्टर की डिग्री ली. पूनम टंडन का कहना है कि रितु शुरू से ही मेधावी छात्रा रही. स्पेस फिजिक्स में उनकी ज्यादा रूचि थी, इसके बाद उन्होंने पीएचडी में प्रवेश लिया. इसके छह महीने बाद 1997 में उनका चयन इसरो के लिए हो गया था.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने दी थी ये उपाधि
लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपनी पूर्व छात्रा रितु करिधाल को साल 2019 के दीक्षा समारोह में मानद उपाधि से सम्मानित किया था. प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि रितु करिधाल चंद्रयान-2 में मिशन डायरेक्टर भी चुकी है. वे लंबे समय से इसरो में काम कर रही है. उन्हें 'रॉकेट वुमन' के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि 615 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हुआ मिशन चंद्रयान करीब 50 दिन की यात्रा करने के बाद चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करेगा. दुनिया भर की नजर भारत के इस मिशन पर टिकी हुई है.