Chandrayaan-3 Mission Photos:चंद्रयान-3 लैंडर मॉड्यूल चांद के आस - पास चक्कर लगा रहा है. बता दें इसकी 23 अगस्त यानी आज की शाम को चांद पर लौंडिंग होने की संभावना है.
जानकारी के लिए बता दें कि इसरो ने 20 जुलाई 2023 को ''International Moon Day'' कुछ तस्वीरें शेयर की थी.
जब भारत के चंद्रायान -3 ने चंद्रमा को करीब एक अपना कदम बढ़ाया था उस समय ''International Moon Day''मनाया गया था. उस वक्त चंद्रयान ने चौथी ऑर्बिट मेन्यूवरिंग पूरी की थी.
25 जुलाई को इसरो ने यह तस्वीरें शेयर की थी. जब चंद्रयान -3 सफलतापूर्वक अगली ऑर्बिट में स्थापित हो गया था.
इसके बाद चंद्रयान-3 5 अगस्त 2023 को चंद्रमा की कक्षा में एंटर कर गया. इस दौरान ऑर्बिट 164 किमी x 18074 किमी रह गई थी. जिस तस्वीर को आप देख रहे हैं यह इसरो ने 5 अगस्त 2023 को शेयर की थी.
इस तस्वीर को इसरो ने 6 अगस्त 2023 को शेयर किया था. जिसके बाद चंद्रयान-3 की कक्षा घटकर 170 किमी x 4313 किमी हो गई थी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 6 अगस्त 2023 को चंद्रयान-3 के कैमरे में चंद्रमा की पहली वीडियो कैद की गई थी, जिसको जारी भी किया गया था.
शेयर की गई इस वीडियो में चंद्रमा का नजारा बेहद ही कमाल की था, उसमें कहीं हरे तो कहीं नीले रंग के गड्ढे दिखाई दे रहे थे. इसरो ने ट्वीट करते हुए बताया - ' चंद्रयान - 3 मिशन लॉन्च के दिन पर लैंडर इमेजर ( LI) कैमरे से चांद कक्षा में प्रवेश करते हुए एक दिन बाद LHVC से चंद्रमा की यह कुछ कमाल की तस्वीरें ली गई.