'हथियारों से नहीं आ सकता बदलाव', नक्सलियों से गृह मंत्री ने की खास अपील...,बता दी लास्ट डेट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की सफलता की सराहना की है. इस अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया गया और उनके पास से एक बड़ा हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. गृहमंत्री ने इसे नक्सलवाद के खिलाफ एक और निर्णायक प्रहार बताया और सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त किया जाएगा.

Home Minister Amit Shah: अमित शाह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में ऑपरेशन के दौरान 16 नक्सलियों को ढेर किया और उनके पास से ऑटोमेटिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया. हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पित हैं." इसके साथ ही उन्होंने नक्सलवाद में शामिल लोगों से अपील की कि हिंसा और हथियारों से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास से ही बदलाव संभव है.

सुकमा में हुई मुठभेड़ को अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक माना जा रहा है, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीमें शामिल थीं. इस ऑपरेशन के दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने इस दौरान कई अत्याधुनिक हथियारों, जैसे कि एके-47 राइफल और इंसास राइफल भी बरामद किए हैं.

नक्सलियों की पहचान का खुलासा

एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने बताया कि यह अभियान 28 मार्च को विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था. मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके के जंगलों में गहन तलाशी अभियान चलाया है.

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद का लंबे समय से प्रभाव रहा है. इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में यह बताया था कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दस सालों में नक्सल हिंसा में 53 प्रतिशत की कमी आई है और शहीद सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी 73 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके अलावा, 2004 से 2014 के बीच नक्सल हिंसा में नागरिकों की मौतें 4,766 से घटकर 1,495 हो गई हैं.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण

अमित शाह ने यह भी बताया कि 2014 से 2024 के बीच नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 11,503 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया गया और 20,000 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कें बनाई गईं. इसके साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए 2,343 मोबाइल टावर लगाए गए और 2,545 टावरों का दूसरा चरण भी पूरा किया गया. 4,000 मोबाइल टावर अभी भी लगाए जा रहे हैं और 1 दिसंबर तक पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र को मोबाइल कनेक्टिविटी से लैस कर दिया जाएगा.

calender
29 March 2025, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag