17 से 21 फरवरी तक मौसम में होगा बदलाव, 8 जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी
Weather Update : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव आ रहा है. 17 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक मौसम विभाग ने अधिकतर इलाकों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हाइलाइट
- जानें न्यूनतम और अधिकतम तापमान.
- भारी बारिश का अलर्ट जारी.
Weather Update : उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम काफी तेजी से बदलने वाला है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, किन्नौर व लाहुल-स्पीती जिलों के साथ-साथ शिमला, सिरमौर व मंडी जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी वर्षा और हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है.चंबा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों में कुछ हिस्सों में आंधी के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना रहेगी. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होगी .
भारी बारिश का अलर्ट जारी
अभी तक प्रदेश में शीतलहर जारी है और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शीतलहर में तेजी आना स्वभाविक है. मौसम विभाग ने 17 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक भारी का अलर्ट जारी किया है जिससे लोगों को और भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
न्यूनतम माइनस में तापमान
पश्चिमी विक्षोभ कि सक्रियता 19 फरवरी तक अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में चरम पर रहेगी, जबकि निचले व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में वर्षा और हिमपात होगा, इस इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृद्धि हो सकती है. औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट रहेगी.
प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर चार स्थान ही ऐसे हैं, जहां पर इस न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है कुकुमसेरी में- 7.2, कल्पा में – 1.0, मनाली में 0.9, नारकंडा में 0.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. केलंग, समधो का तापमान उपलब्ध नहीं था, ऐसे में माना जा सकता है कि प्रदेश के हिमपात वाले छह क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में रहा है.
जानें न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला- 5.4, 15.9, सुंदरनगर- 3.8, 23.6, भुंतर- 2.4, 24.0, कल्पा- 1.0, 13.0, धर्मशाला- 7.2, 21.0, ऊना- 5.2, 26.2, नाहन- 8.2, 21.7, सोलन- 3.4, 21.5, मनाली- 0.9 15.3, कांगड़ा- 6.0, 23.7 है.