PM Modi: सर्वांगीण विकास के लिए आकांक्षी ब्लॉक पर परिवर्तन जरूरी, 'संकल्प सप्ताह' के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी

Sankalp Saptah: तीन से नौ अक्टूबर तक 500 आकांक्षी ब्लॉक में 'संकल्प सप्ताह' कार्यक्रम मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन विकास से संबंधित एक विशिष्ट के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

PM Modi in Bharat Mandapam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत मंडपम में 'संकल्प सप्ताह का उद्घाटन किया. इसके तहत सात दिनों तक देश भर के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है. इस दौरान पीएम मोदी ने पंचायत और ब्लॉक स्तर के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी से बातचीत की.

संकल्प सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है. जब हर ग्राम पंचायत तेजी से काम करेगी तो हर ब्लॉक का विकास भी तेजी से होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस मिशन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद किया और उन्हें बधाई दी.

मेरे लिए ये कार्यक्रम जी20 सम्मेलन जितना महत्वपूर्ण-PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अभी जो लोग यहां (भारत मंडपम) आए हैं, वो देश के दूर-सुदूर गांवों की चिंता करने वाले लोग हैं. आखिरी छोर पर बैठे हुए परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं. उनकी भलाई के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं और इसी महीने यहां वो लोग भी बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते थे." पीएम मोदी ने आगे कहा, "भारत मंडपम, जहां विश्व नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे, अब उन व्यक्तियों की मेजबानी कर रहा है जो जमीनी स्तर पर बदलाव लाते हैं. मेरे लिए यह शिखर सम्मेलन G20 शिखर सम्मेलन जितना ही महत्वपूर्ण है."

हमें जमीनी स्तर पर परिवर्तन कर आगे बढ़ना-PM

पीएम मोदी ने कहा, "आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है. क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो आंकड़े भले संतोष भी दें, लेकिन मूलत: परिवर्तन संभव नहीं होता है. इसलिए आवश्यक है कि ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए हमें आगे बढ़ना है."

calender
30 September 2023, 12:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो