अक्टूबर के बदलते मौसम में बुखार और जुकाम से हैं परेशान, इन बातों का रखें खास ख्याल

Health problem in Winters: बदलते मौसम में सबसे बड़ी चिंता रहती है तबीयत बिगड़ने की. इस मौसम में सावधान नहीं रहेंगे तो बीमार पड़ने के चांस बढ़ जाएंगे. जानें इस बारे में एक्सपर्ट्स की क्या राय है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Health problem in Winters:  मौसम के बदलने के साथ ही वायरल फैलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में खुद को बीमारी से बचाने के लिए खान-पान का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है. हिमाचल प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है. मानसून की रवानगी के बाद दिन में तेज धूप और शाम के समय ठंड रहती है. ऐसे में बदलते मौसम के साथ लोग गरम कपड़े और डाइट का ध्यान नहीं रखते हैं.

जिससे वे वायरल की चपेट में आ जाते हैं. इस समय लोगों को हल्के गरम कपड़े पहनने चाहिए. साथ ही ठंडे पानी की जगह पर गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए और विटामिन सी से भरपूर फल भी खाने चाहिए.

बासी खाना-खाने से बचें

IGMC की डाइटीशियन याचना शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि मौसम के बदलने के साथ ही सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. लोगों को विशेष तौर पर बासी भोजन या फ्रिज में रखे भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दौरान केवल ताजा बना खाना खाएं, ताकि इम्यूनिटी कमजोर न हो. बदलते मौसम में अमूमन अधिकतर बीमारियां खराब इम्यूनिटी के कारण होती हैं. इसके साथ ही तेज़ मसालेदार खाना, तला और भुना खाना खाने से बचना चाहिए.

हल्के गर्म कपड़े पहने

हल्के गरम कपड़े पहनना बहुत जरूरी हो जाता है. सर्दियों का मौसम आने वाला है इस समय हल्की सर्दी होती है जिस पर लोग ध्यान नहीं देते और बीमार पड़ जाते हैं. जहां तक बचाव की बात है तो इस समय बाजार में आने वाले मौसमी फलों और सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए. वहीं, ठंडे पानी के स्थान पर कुनकुने पानी का सेवन करना चाहिए.

ठंडा पानी पीने से गले की बीमारियां हो सकती हैं. इसके अलावा सर्दियों में विटामिन सी युक्त फल बाजार में मिलते है. इन खट्टे फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें ताकि इम्यूनिटी बूस्ट हो.

calender
13 October 2024, 11:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो