ईद पर मेरठ में बवाल! नमाज के बाद भिड़े दो गुट, लाठी-डंडे और पथराव से मची अफरा-तफरी

मेरठ के सिवाल खास में ईद की नमाज के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ और फायरिंग की भी खबर आई. घटना में कई लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद के मौके पर माहौल तब बिगड़ा जब नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, जमकर पथराव हुआ और अफरा-तफरी मच गई. इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. फायरिंग की भी खबर सामने आई है.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. ये घटना सिवाल खास इलाके में हुई, जहां ईद की नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान में फातिया पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान दो गुटों के बीच पहले से चले आ रहे विवाद ने उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते हिंसा भड़क गई.

ईद की नमाज के बाद क्यों भड़की हिंसा?

मिली जानकारी के अनुसार, सिवाल खास में ईद की नमाज के बाद नियात और बदाम खानदान के लोग कब्रिस्तान में फातिया पढ़ने पहुंचे थे. इसी दौरान किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो मारपीट में तब्दील हो गई. कुछ लोग अपने घरों से लाठी-डंडे लेकर आ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

पुलिस ने संभाला मोर्चा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस झगड़े में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति को शांत किया जा सके. पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सड़क पर नमाज करने से रोका

इससे पहले मेरठ की शाही ईदगाह में भी पुलिस और नमाजियों के बीच नोकझोंक हो गई थी. जब ईदगाह का मैदान पूरी तरह भर गया, तो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सड़क पर नमाज पढ़ने से रोक दिया. प्रशासन ने घोषणा कर नमाजियों से सहयोग की अपील की, लेकिन कुछ लोग सड़क पर नमाज के लिए अड़े रहे. स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस ने सड़क पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी डलवाया. मौके पर मौजूद डीएम और एसएसपी ने शांति बनाए रखने की अपील की और स्थिति को नियंत्रण में रखा.

मामले की जांच जारी, मेरठ पुलिस अलर्ट

मेरठ पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सिवाल खास में हुए झगड़े के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

calender
31 March 2025, 04:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो