आज से चार धाम की यात्रा शुरू, दर्शन को पहुंचे 15 हजार से ज्यादा यात्री

शुक्रवार को हिमालय की चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. जिसमें भगवान के दर्शन करने 15 हजार से ज्यादा यात्री पहले दिन दर्श करने के लिए आएं है.

calender

Chardham Yatra 2024: हिमालय की चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया पर्व पर शुक्रवार को शुरू हो गई है. यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाने हैं. भगवान के दर्शन करने के लिए 15 हजार तीर्थयात्री गुरुवार शाम को ही गंगोत्री और केदारनाथ धाम पहूंच चुके थे. जबकि 35 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री कई पड़ावों पर ठहरे हुए हैं. 

आज से हेली सेवा भी शुरू

आज से हेली सेवा केदारनाथ के लिए शुरू कर दी जाएगी. तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 12 बजे खोले जाएंगे. आज सुबह 6 बजे केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं. गुरुवार दोपहर 6  6-ग्रेनेडियर आर्मी रेजीमेंट बैंड की मधुर लहरियों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली भी केदारपुरी पहुंच गई. 

यमुनोत्री धाम के कपाट

सुबह 10:29 बजे चारधाम में प्रथम यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. जबकि गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12छ25 बजे खुलेगें. कपाट खोलने के समय मां गंगा की उत्सव डोली गुरुवार को शीतकालीन गद्दीस्थल मुखवा से भैरवघाटी के लिए रवाना हो गई है सुबह डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी. जबकि, देवी यमुना की उत्सव डोली शुक्रवार सुबह शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी.

कपाट के उद्घाटन के लिए केदारनाथ धाम की 20 क्विंटल, गंगोत्री धाम की 21 क्विंटल और यमुनोत्री धाम की 10 क्विंटल फूलों से भव्य सजावट की गई है. उधर, तृतीय केदार की उत्सव डोली शुक्रवार सुबह चोपता से तुंगनाथ पहुंचेगी.

गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

शुक्रवार को चारधाम के साथ- साथ आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार  उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में चारधाम यात्रा मार्गों पर  बिजली चमकने के साथ हल्की से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.  4 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है वहीं मैदानी ईलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और तेज हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. First Updated : Friday, 10 May 2024

Topics :