पीएम मोदी से मिले चेस ओलंपियाड हीरो, दिव्‍या ने बताई उनकी खासियत

PM Modi Meet Chess Olympiad Heros: भारत के चेस ओलंपियाड विजेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहां दिव्‍या देशमुख ने कहा कि पीएम से मिलने का अनुभव बहुत सहज और प्रेरणादायक था. उन्होंने मोदी जी की बातों को खास बताते हुए कहा कि वह पूरी तरह से आरामदायक माहौल बनाते हैं. भारत ने इस बार चेस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता है और खिलाड़ियों ने अपनी सफलता की कहानी साझा की. जानें इस खास मुलाकात की और क्या-क्या बातें हुईं!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi Meet Chess Olympiad Heros: नई दिल्ली में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश से लौटे चेस ओलंपियाड के भारतीय विजेताओं से मुलाकात की है. इस दौरान, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए जिसमें दिव्‍या देशमुख ने खास तौर पर अपने विचार व्यक्त किए है.

दिव्‍या देशमुख ने कहा, 'बिल्कुल लगा ही नहीं कि वो भारत के प्रधानमंत्री हैं!' उनकी यह टिप्पणी पीएम मोदी की सहजता और अनौपचारिकता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सभी को आरामदायक महसूस कराने का प्रयास किया और बातचीत के दौरान सभी को अपने सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया. दिव्‍या ने उनके इस गुण को 'अविश्वसनीय क्‍वालिटी' बताया, जो उन्हें एक नेता के रूप में खास बनाती है.

विदित एस. गुजराती का अनुभव

दिव्‍या की ही तरह विदित एस. गुजराती ने भी अपनी मुलाकात को याद किया. उन्होंने कहा, 'इतने बिजी शेड्यूल में उन्होंने हमारे लिए समय निकाला और हमें प्रोत्साहित किया.' मोदी जी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में पूछा और माहौल को हल्का-फुल्का बनाए रखा. जब वे खिलाड़ियों से बात कर रहे थे तो उन्होंने अपने निर्णय लेने की प्रक्रिया भी साझा की, जिससे सभी को सीखने को मिला.

ओलंपियाड में भारत का प्रदर्शन

इस बार के 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारत की पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों टीमों ने अपने अंतिम मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई. यह ओलंपियाड भारत के लिए खास था क्योंकि यह पहली बार था जब भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता.

ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रज्ञानानंदा ने अपने-अपने मैच में जीत हासिल की, जिससे टीम को यह खिताब दिलाने में मदद मिली. गुकेश ने स्लोवेनिया के खिलाफ मैच में शानदार रणनीति का परिचय देते हुए महत्वपूर्ण जीत हासिल की. उनकी यह जीत उन्हें चेस के क्षेत्र में और भी आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देती है.

भारत के युवा चेस खिलाड़ियों की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है बल्कि यह भारत में शतरंज के प्रति बढ़ते जुनून का भी संकेत है. प्रधानमंत्री मोदी से मिली प्रेरणा ने इन खिलाड़ियों को और भी उत्साहित किया है. आगे देखते हैं कि ये खिलाड़ी किस तरह अपने देश का नाम और रोशन करते हैं. 

calender
26 September 2024, 04:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो