Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के पहले स्टेशन पर भारी भीड़, लोगों के बैठने की जगह भी नसीब नहीं!
Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के लिए प्रवासी मजदूरों का इस तरह का संघर्ष न केवल उनकी आस्था को दर्शाता है, बल्कि यह भी इंगित करता है कि उनके लिए इस त्यौहार का क्या महत्व है. अगर प्रशासन और रेलवे दोनों मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें, तो हर साल त्योहार के इस अवसर पर लाखों मजदूर बिना किसी कठिनाई के अपने घर पहुंच सकेंगे.
Chhath Puja Special Train: दिवाली के बाद देश के पूर्वी हिस्सों में छठ पूजा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व के लिए हजारों प्रवासी मजदूर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों से अपने घर लौटते हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश, और झारखंड जैसे राज्यों में यह त्योहार खास आस्था के साथ मनाया जाता है.
अंबाला रेलवे स्टेशन इन दिनों प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ से भरा हुआ है. ये लोग अपने परिवार के साथ छठ पर्व मनाने के लिए घर जाने के लिए यहां जुटे हैं. हालांकि, ट्रेनों में भीड़ के कारण इन मजदूरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.