Chhath Puja 2023: दिल्ली, मुंबई सहित लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में स्लीपर से लेकर AC कोच में लंबी आरक्षण सूची और यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 20 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. छठ पूजा के चलते ऐसा किया जा रहा है. बता दें कि भागलपुर होकर 'मालदा टाउन' और फिर आनंद विहार टर्मिनल के बीच यह स्पेशल ट्रेन चलेगी.
यह स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर तक चलाई जाएगी. इससे घर जाने वाले यात्रियों का आसानी होगी. इस ट्रेन में ''सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच'' की सुविधा प्रदान कराई जाएगी. वहीं बता दें कि 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल (03435 Malda Town-Anand Vihar Terminal Chhath Special) 20 नवंबर और 27 नवंबर 2023 को चलाई जाएगी.
* प्रत्येक सोमवार को 'मालदा' से - 9:30 बजे खुलेगी.
* 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन छठ स्पेशल - 21 नवंबर और 28 नवंबर को मंगलवार आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6: 30 बजे रवाना की जाएगी.
* 'पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार' के अंतर्गत - न्यू फरक्का
* बोनिडंगा
* बरहड़वा
* साहिबगंज
* पीरपैंती
* कहलगांव
* भागलपुर
* सुल्तानगंज
* जमालपुर और
* अभयपुर स्टेशनों दोनों दिशाओं में रूकने वाली है. First Updated : Wednesday, 15 November 2023