Chhattisgarh: मंत्रियों के काफिले के बीच बिना कपड़ों के विधानसभा घेरने पहुंचे युवा 

ST-SC युवाओं द्वारा मंगलवार को प्रदर्शन किया गया जिसमें वे बिना कपड़ों के विधानसभा का घेराव करने पहुंच गए थे.

Akshay Singh
Akshay Singh

अपनी मांगों को लेकर आपने लोगों, संगठनो या समूहों को कई बार देखा होगा. लोग अलग-अलग प्रकार के तरीकों से प्रदर्शन करते हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ युवाओं ने ऐसा प्रदर्शन किया पूरे देश का ध्यान उनकी तरफ खिंच गया. बता दें कि ये प्रदर्शन  ST-SC युवाओं द्वारा किया गया जिसमें वे बिना कपड़ों के विधानसभा का घेराव करने पहुंच गए थे. आज से ही छत्तीसगढ़ राज्य का विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. इसी बीच वहां से मंत्री रुद्रगुरु अनिला भेड़िया का काफिला गुजर रहा था.

 SC-ST युवाओं के इस प्रदर्शन का कारण है फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में कार्यवाई का न होना, यह प्रदर्शन अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामला संघर्ष समिति के बैनर तले किया गया. आंदोलन में शामिल युवाओं का कहना है कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिए कई अधिकारी और कर्मचारी सरकारी पदों पर बैठे हैं. 

इसे देखते हुए राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी. इसकी रिपोर्ट पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे इसके बाद भी इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है जिसको लेकर आज इस तरह से नग्न होकर प्रदर्शन किया गया.

ऐसी हालत में विधानसभा पहुंचे युवाओं पर पुलिस ने एक्शन लिया. पुलिस ने पहले तो उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन बाद में गिरफ्तार लिया. आज जो दृश्य देखने को मिले उसके पीछे फर्जी जाति प्रमाणपत्र का मामला है. आंदोलनरत युवाओं की मानें तो छत्तीसगढ़ में कई ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र पेश कर सरकारी नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये सब काम सरकारी सरंक्षण में चल रहा है. करीब 267 लोग फर्जी जाती प्रमाण पत्र बनाकर अनुसूचित जनजाति का लाभ ले रहे हैं.
 

calender
18 July 2023, 09:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो