Chhattisgarh: कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा बिना भेदभाव के मिलती है हर योजना 

कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री ने मंच से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने राज्य के साथ कभी भेदभाव नहीं किया और जब जिस बात की मांग की गई उसे केंद्र सरकार की ओर से पूरा किया गया है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Chhattisgarh: बहुत कम बार ऐसा देखने को मिलता है जब विपक्ष का कोई नेता सरकार की तारीफ करता है. आज की राजनीति में जहां चारों तरफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है ऐसे में मुख्य विपक्षी दल के बड़े नेता का पीएम मोदी की तारीफ करना बड़ी बात है. आज यानी गुरुवार को पीएम मोदी तमाम सौगातों के साथ छत्तीसगढ़ में मौजूद थे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने खुलकर पीएम मोदी की तारीफ की है. 

कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री ने मंच से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने राज्य के साथ कभी भेदभाव नहीं किया और जब जिस बात की मांग की गई उसे केंद्र सरकार की ओर से पूरा किया गया है. 

टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी की अगुआनी का अवसर मिला. छत्तीसगढ़ में सर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. सिकल सेल रोगियों को लेकर हुए काम को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर 10 में से एक व्यक्ति सिकल सेल से ग्रसित है. ये आदिवासी और पिछड़े वर्ग के भी है. इनके लिए केंद्र सरकार की ओर से ध्यान आकर्षित करके जो काम हो रहा है, हमारे संविधान के संघीय ढांचे केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में, राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सदैव काम करते रहा है. 

इस अवसर पर टीएस सिंहदेव ने मंच से खुलकर पीएम की तारीफ की और कहा है कि पीएम मोदी ने कभी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया है. बताते चलें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में लगभग 6350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 

calender
14 September 2023, 10:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो