Major Surrender in Chhattisgarh: पीएम के दौरे से पहले 68 लाख के इनाम वाले 50 नक्सलियों का आत्मसमर्पण 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा से कुछ ही दिन पहले एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में 50 नक्सलियों ने बीजापुर में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें 14 ऐसे लोग शामिल हैं जिन पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम है. इस सामूहिक आत्मसमर्पण को क्षेत्र में माओवादी विद्रोह के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. यह दशकों से चले आ रहे संघर्ष में संभावित बदलाव का संकेत है क्योंकि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा बल अपने प्रयास तेज कर रहे हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

छत्तीसगढ़ न्यूज.  Prime Minister नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा से पहले बीजापुर में एक अहम घटनाक्रम हुआ, जहां 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 14 नक्सली ऐसे थे, जिन पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस सामूहिक आत्मसमर्पण को माओवादी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़ा झटका माना जा रहा है और यह क्षेत्र में बदलाव का संकेत देता है। 
बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, "नक्सलियों ने खोखली और अमानवीय माओवादी विचारधारा, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आदिवासियों के शोषण और आंदोलन के भीतर पनप रहे मतभेदों का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण किया है. वे सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित शिविरों और 'निया नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं, जिसके तहत बल और प्रशासन दूरदराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं."

सरकारी नीति के अनुसार होगा पुनर्वास

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सलियों को आंदोलन छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सरकारी नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा.

calender
30 March 2025, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag