Chhattisgarh Election: आप ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

Chhattisgarh Election: आप ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की . दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, पार्टी नेता मनीष सिसौदिया और अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया गया है.

Chhattisgarh Election: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, पार्टी नेता मनीष सिसौदिया, गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा, हरभजन सिंह, पंकज गुप्ता को भी चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है. बता दे कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं.

इसके अलावा आतिशी सिंह, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राजकुमार आनंद, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जोरमाजरा, ब्रह्मशंकर जिम्पा, हरपाल सिंह चीमा, हरजोत सिंह बैंस, डॉ. बलवीर सिंह, बलकार सिंह, दिलीप पांडेय, राखी बिड़ला, कुलदीप कुमार, संजीव झा, गैरी बंडिग, हरदीप मुंडिया, अमोलक सिंह, अमृतपाल सुखानंद, चेतर वासवा, कोमल हुपेंदी, सुरज उपाध्याय, गोपाल साहू, उत्तम जायसवाल, दुर्गा झा, रविंद्र ठाकुर को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है.

बता दें कि छत्तीसगढ की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने छत्तसीगढ़ में कई चुनावी गारंटियां भी दी हैं.

calender
20 October 2023, 10:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो