Chhattisgarh Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी की ओर से 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.
बता दे कि इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो सूची जारी की थी. इस लिस्ट में 'आप' ने उन इलाकों को फोकस किया है जहां पहले फेज में चुनाव होने हैं. इसके साथ-साथ बस्तर को भी साधने की कोशिश की गई है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
आम आदमी पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान राज्य में कई रैलियां कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. First Updated : Friday, 13 October 2023