Raipur: सीएम केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में 'आप' के चुनाव जीतने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया वादा
Raipur: शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. यहां रायपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामने आगामी चुनावों को गारंटी कार्ड जारी किया है.
Raipur: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. यहां रायपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामने आगामी चुनावों को गारंटी कार्ड जारी किया है.
केजरीवाल के गारंटी कार्ड में मुफ्त बिजली से लेकर शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि तक का चर्चा किया गया है. दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. तो आइए जानते हैं सीएम केजरीवाल के गारंटी कार्ड में क्या क्या है...
#WATCH | We will provide up to 300 units of free electricity every month in Chhattisgarh, says AAP national convenor Arvind Kejriwal in a public event in Raipur. pic.twitter.com/i9JmdnGoSe
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 19, 2023
केजरीवाल की गारंटियां:-
मुफ्त बिजली की गारंटी:- प्रदेश में 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी. इसी के साथ केजरीवाल ने कहा है कि नवंबर तक के सभी बकाया बिल माफ किए जाएंगे और प्रदेश में 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
शिक्षा की गारंटी:- सीएम केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्कूलों हालत सहीं नहीं, इन्हें सुधारा जाएगा और छत्तीसगढ़ वासियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी.
स्वास्थ्य की गारंटी:- छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा केजरीवाल ने किया है. उन्होंने कहा कि यहां के अस्पतालों को भी सुधारा जाएगा.
रोजगार की गारंटी:- केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही राज्य के लोगों को रोजगार दिया जाएगा. अगर रोजगार नहीं मिलता है तो हर महीने 3000 रुपए दिए जाएंगे.
महिलाओं को गारंटी:- आम आदमी पार्टी प्रमुख ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को गारंटी दी है कि अगर सूबे में उनकी सरकार बनती है तो 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे.
शहीदों को गारंटी:- पुलिस या फौज में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी.
तीर्थ की गारंटी:- केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की ही तरह छत्तीसगढ़ के बुजुर्गों को भी तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. 12 धार्मिक स्थलों पर उनका आना-जाना और रहना-खाना पूरी तरह मुफ्त में रहेगा.
भ्रष्टाचार से मुक्ति की गारंटी:- अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी और पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा.
किसानों-आदिवासियों को गारंटी:- केजरीवाल की 10वीं गारंटी किसान और आदिवासी समाज के लोगों के लिए होगी, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी.
संविदा-ठेका प्रथा बंद करने की गारंटी:- केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा करते हुए कहा कि सविंदा और ठेका प्रथा को बंद किया जाएगा. संविता कर्मियों और अनियमित कर्मचारियों को रेगुलर और नियमित किया जाएगा.