Kiran Singh Dev: भाजपा नेता किरण सिंह देव को BJP छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष किया गया नियुक्त

Kiran Singh Dev: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव मे भारतीय जानता पार्टी (BJP) ने तीन राज्यों में भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाई. वहीं अब छत्तीसगढ़ में भाजपा ने संगठन के स्तर पर बड़ी नियुक्ति हासिल की है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Kiran Singh Dev: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव मे भारतीय जानता पार्टी (BJP) ने तीन राज्यों में भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाई. वहीं अब छत्तीसगढ़ में भाजपा ने संगठन के स्तर पर बड़ी नियुक्ति हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य के बस्तर जिले की जगदलपुर सीट से विधायक किरण देव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. वह अब अरुण साव का स्थान दे दिया गया है.

किरण सिंह देव छत्तीसगढ़ के जगदलपुर सीट से पहली बार विधायक बने हैं. पार्टी की तरफ से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में गुरुवार को यह सूचना दी गई. इसके मुताबिक सिंह की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. सिंह, हाल ही में राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए गए अरुण साव की जगह लेंगे.

किरण सिंह देव ने हाल ही में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जतीन जयसवाल को 29,834 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के हिस्से के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए, किरण सिंह देव की बस्तर क्षेत्र की एकमात्र 'अनारक्षित' सीट जगदलपुर में जीत ने उन्हें छत्तीसगढ़ में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है.

यह नियुक्ति तब हुई है जब किरण सिंह देव ने अरुण साव की जगह ली है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. साव के साथ विजय शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

बता दें कि बीते माह छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनमें से भाजपा को 54 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस की सीटें घटकर 35 रह गईं.

calender
21 December 2023, 04:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो