Chhatisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जारी की संकल्प पत्र, विवाहित महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

Chhatisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल बोल ने बताया कि ये तीन महीने में तैयार हुआ.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार, (3 नवंबर) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र का लोकार्पण किया. घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल बोल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घोषणा पत्र तीन महीने में तैयार किया गया है. 

बीजेपी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर बात करते हुए विजय बघेल बोल ने कहा कि 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच इसे तैयार किया गया है. इसमें 35 सदस्य थे. समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है. 2 लाख से ज़्यादा सुझाव आए.

छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित करेंगे- अमित शाह

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र संकल्प पत्र होता है. हमनें इस राज्य की स्थापना की थी. विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करना था, इस हिस्से को पंद्रह साल बीजेपी की सरकार बनी. बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया. अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित करेंगे.

 

संकल्प पत्र की मुख्य बातें

  • हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा
  • 18 लाख पीएम आवास योजना का घर 
  • तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी 
  • अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस
  • आयुष्मान भारत योजना इसके साथ 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम दिया जाएगा
  • 500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे,सस्ते दवाई मिलेगी
  • पीएससी में घोटाला नहीं होगा और जिन्होंने घोटाला किया वो अब न सोएं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
  • दिल्ली की एनसीआर की दर्ज पर एचसीआर बनाया जाएगा. रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर बनाए जाएगा
  • गैस कनेक्शन दिया 500 रुपए में दिया जाएगा
  • कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा दी जाएगी
  • एम्स के दर्ज हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा
  • छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा
  • अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना 

 

'छत्तीसगढ़ कि विकास में भूपेश वघेल सबसे बड़ी बाधा'

केंद्रीय गृह मंत्री ने बीजेपी की कार्यकाल की दुहाई देते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ में बीजेपी की सरकार थी तो हमने छत्तीसगढ से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सरकार जातिवाद और तुष्टिकरण में लिप्त है. छत्तीसगढ़ के विकास में भूपेश बघेल सबसे बड़ी बाधा हैं. उन्होंने कहा, "मैं यहां कई OBC नेताओं से मिला उन्होंने मुझे बताया कि छत्तीसगढ में सरकार बदलने जा रही है. हमारी सरकार ने छत्तीसगढ में तेजी से विकास किया था."

calender
03 November 2023, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो