CG Elections 2023: आखिरी दिन मैदान में उतरेंगे शाह और राहुल, आज छत्तीसगढ़ में थम जाएगा प्रचार

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होना है. 15 नवंबर की शाम 5 बजे तक प्रचार का शोर थम जाएगा. आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिलासपुर सीट पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के पक्ष में रोड शो करेंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राज्य में अपनी प्रतिष्ठा बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन चुनावी सभाएं करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है. 15 नवंबर की शाम 5 बजे तक प्रचार का शोर थम जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को जिताने के लिए बैठकें कर चुके हैं.

अमित शाह करेंगे जनसभा

सबसे पहले वह दोपहर 12:00 बजे साजा विधानसभा में बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर 01:55 बजे जांजगीर-चांपा विधानसभा में बैठक करेंगे.  अमित शाह दोपहर 03:20 बजे कोरबा में संबोधन करेंगे. शाम को बिलासपुर के गांधी चौक से रोड शो करेंगे. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज दो चुनावी सभाएं करेंगे. पहला कार्यक्रम दोपहर 01:25 बजे हाई स्कूल ग्राउंड आरंग में है. इसके बाद दोपहर 03:10 बजे कलाकेंद्र मैदान, अंबिकापुर में चुनावी सभा करेंगे.

राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दोपहर 12 बजे बेमेतरा के बीटीआई ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाटन विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ खड़े दुर्ग सांसद विजय बघेल के पक्ष में एक सभा को संबोधित किया है। कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज के पक्ष में प्रचार किया है. 

आज प्रचार का आखिरी दिन 

दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होना है. 15 नवंबर की शाम 5 बजे तक प्रचार का शोर थम जाएगा. आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिलासपुर सीट पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के पक्ष में रोड शो करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अग्रवाल के पक्ष में एक सभा को संबोधित किया था.

calender
15 November 2023, 07:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो