CGBSE Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट का विद्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में राज्य के शिक्षा मंत्री ने आज दोपहर 12 बजे 10 वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया है। विधार्थी अपना रिज्लट छत्तीसगढ़ माध्यमिक बोर्ड के ऑफिशियली वेबसाइट Cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
परीक्षा का परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले अपना रोल नंबर फिर उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रिजल्ट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियली बेवसाइट Cgbse.nic.in या results.cg.nic.in लींक को ओपन करना होगा। बोर्ड के तरफ से रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड के ऑफिशियली बेवसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक एक्टिव हो जाएगा।
छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षा के अनुसार यानी 10 वीं एवं 12 वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस नए पेज पर छात्र-छात्राएं अपना रोल नंबर और नीचे दिए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसपे आप अपने परिक्षा का रिजल्ट चेक कर पाएंगे। और चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसबार छत्तीसगढ़ बोर्ड एक साथ 10 वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया है इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से शुरू हुआ था जो 24 मार्च 2023 को समाप्त हुआ था। वही 12 वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था। दोनों कक्षाओं को मिलाकर इस साल लगभग छह लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें से 3.38 लाख छात्र-छात्राएं 10वीं और 3.28 लाख 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। First Updated : Wednesday, 10 May 2023