Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अब जोर पकड़ रहा है इस बीच आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
साथ ही बता दें कि पहली लिस्ट में पार्टी ने 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इस तरह से अब 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 22 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिए हैं.
आम आदमी पार्टी के दूसरी लिस्टी जारी हो गई हैं इस सूची में आइए जानते है कौन- कहां से चुनाव लड़ेगा. प्रतापपुर- राजा राम श्याम, सारंगढ़- देव प्रशाद कोशले, खरसिया-विजय जयसवाल, कोटा-पंकज जेम्स, बिल्हा-जसबीर सिंह, बिलासपुर- डॉ. उज्ज्वला कराड़े, मस्तूरी- धरम दास भार्गव, रायपुर ग्रामीण-तरूण वैध, रायपुर पश्चिम- नंदन सिंह, अंतागढ़-संतराम सलाम, केशकाल- जुगलकिशोर बोध, चित्रकोट- बोमाडा राम मंडावी.
First Updated : Monday, 02 October 2023