Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होने वाला है इसे देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है. वहीं कांग्रेस एक बार फिर से राज्य में भूपेश बंघेल की सरकार बनाने का में जुटी हुई है. इस बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार यानी 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे यहां उन्होंने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया. साल 2018 में हमने कहा था कि, किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल आधा करेंगे, धान के लिए 2,500 रुपये/क्विंटल, छत्तीसगढ़ में 380 अग्रेजी मीडियम के स्कूल खोले, आगे उन्होंने कहा कि, PM मोदी ने कहा- कांग्रेस ये वादे पूरे नहीं कर पाएगी, सच्चाई आपके सामने है- ये वादे हमने पूरे किए.
इस दौरान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जातिजनगणना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भारत सरकार के 90 में से सिर्फ 3 सचिव OBC समाज के हैं. किसी को चोट लगती है तो डॉक्टर एक्स-रे कराने के लिए कहता है जिससे पता चल सके कि कितनी चोट लगी है. जाति जनगणना हिंदुस्तान का एक्स-रे है. इससे पूरे देश को पता चलेगा कि OBC, दलित, आदिवासी, महिला कितने हैं. एक बार यह डेटा सामने होगा तो देश सबको साथ लेकर, सबको भागीदारी देकर साथ चल पाएगा."
First Updated : Monday, 25 September 2023