Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांकेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है. सुरक्षा बलों ने AK47 बरामद किए हैं.
कांकेर की यह घटना बांदे थाना क्षेत्र मतदान केंद्रों के आसपास उस समय हुआ है जब सुरक्षाकर्मियों की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. बता दें कि सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ दोपहर 1 बजे के करीब हुई है.
सुकमा और नारायणपुर में भी नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिली है. सुकमा में कुछ जवान भी घायल हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ सुकमा के ताड़मेटला और दुलेट के बीच CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
बता दें कि कोबरा 206 के जवानों के साथ मुठभेड़ हो रही है. मीनपा पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जंगलों में जवान तैनात थे. यह मुठभेड़ करीब 20 मिनट चली. बताया जा रहा है कि घटना में कुछ जवान घायल हुए हैं. First Updated : Tuesday, 07 November 2023