Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. जिसमें बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर अंबिका सिंह देव. सराईपाली विधानसभा सीट पर चतुरी नंद, महासमुंद विधानसभा सीट पर रश्मि चंदाकर, कसडोल विधानसभा सीट पर संदीप साहू, सिहावा विधानसभा सीट पर अंबिका मरकाम, रायपुर उत्तर सीट से विधायक कुलदीप जुनेजाऔर धमतरी विधानसभा सीट पर ओंकार साहूं को मैदान में उतार दिया गया है.
इससे पहले जारी की गई दूसरी सूची में कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों को प्रत्य़ाशी बनाया था जिसमें कई पूर्व विधायकों की टिकट काटी थी. फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्य़ाशियों के नाम तय कर लिए हैं.
वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम डेट है, इस राज्य में दो चरणों में मतदात होंगे जिसके लिए 7 और 17 नवंबर को तारीख तय की गई है. वहीं मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
साथ ही बता दें कि छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने पाटन विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भाजपा ने राजनंदगांव से अपना प्रत्याशी बनाया है. First Updated : Sunday, 22 October 2023