Chhattisgarh Exit Poll: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार यहां देखिएं सबसे सटीक एग्जिट पोल

Chhattisgarh Exit Poll: छत्तीगसढ़ में दो चरण में चुनाव हुआ था, पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर हुआ था तो वहीं 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था...

calender

Chhattisgarh Exit Poll: छत्तीगसढ़ में दो चरण में चुनाव हुआ था, पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर हुआ था तो वहीं 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला दिखाई दे रहा हैं. साल 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी जिसमें भूपेश बंघेल मुख्यमंत्री थे. अब देखना यह होगा कि इस बार क्या सत्ता में परिवर्तन होगा कि नहीं?

Chhattisgarh Exit Poll -

INDIA DAILY LIVE

Party Seats
BJP                       40-44
Congress 47-51         
OTH 0-2

इंडिया डेली लाइव में महा एक्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में 90 विधानसभा सीटों में भाजपा 40 में 44 सीटों पर वहीं कांग्रेस 47 में 51 सीटों पर जीत हासिल करती हुई नजर आ रही है. राज्य में बहुमत हासिल करने के लिए 46 सीट की जरूरत है. 

ABP C Voter

Party Seats
BJP 41-53
Congress 36-48
OTH 04
   

एबीपी के C वोटर के मुताबिक,  भाजपा 41 से 53 सीट पर तो वहीं कांग्रेस 36 में 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है. अगर अन्य की बात करें तो 0 से 4 सीट पर जीत.

Aaj Tak- Axis

Party        Seats
BJP 36-46
Congress 40-50
OTH 1-5

इंडिया टुडे- 'एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक भाजपा 36 से 46 सीटों. कांग्रेस 40 से 50 सीटों पर जीत हासिल करती हुई नजर आ रही है, अन्य की बात करें तो 1 से 5 सीटों पर जीत करती हुई नजर आ रही है.

Polstrat

Party                        Seats       
BJP 35-45
Congress 40-50
OTH 0-3

पोलस्टार के मुताबिक अगर हम बात करें तो भाजपा 35 में 45 सीटों पर वहीं कांग्रेस 40 से 50 सीटों पर जीत हासिल दर्ज करती हुई नजर आ रही है.


एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का ने ANI से बात करते हुए कहा कि ''हमने 75 सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा था और हम उस आंकड़े के करीब रहेंगे.'' First Updated : Thursday, 30 November 2023