Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ के मनोनीत CM विष्णु देव राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से की मुलाकात, जल्द ही करेंगे शपथ ग्रहण

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है और साथ ही बता दें कि इस राज्य में दो उप मुख्यमंत्री होंगे....

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है और साथ ही बता दें कि इस राज्य में दो उप मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मित से मुहर लगा दी है. कनकुरी विधायक विष्णूदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे. जहां पर वह राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की. 

छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलने रायपुर स्थित राजभवन पहुंचे. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ANI से बात करते हुए कहा कि, ''हमने राज्यपाल को पत्र दिया है कि हमने सर्वसम्मति से विष्णुदेव साय को विधानसभा का नेता चुना है. शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और नियुक्ति पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा.'' 

विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का सीएम चुने जाने पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि, अब वह राज्य के सीएम के रूप में काम करेंगे... हमें उम्मीद है कि समाज के सभी पिछड़े वर्गों का विकास होगा." सभी को साथ लेकर चलेंगे चाहे कोई भी व्यक्ति हो, काम होना चाहिए, महत्वपूर्ण बात यह है कि उन क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए, जहां विकास की जरूरत है.''

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, ''यह एक बड़ी उपलब्धि है कि एक योग्य उम्मीदवार को सीएम की जिम्मेदारी दी गई है. विष्णुदेव साय नए अवसर के साथ निश्चित रूप से सफल होंगे. पार्टी में सभी की जिम्मेदारी तय है.'' .दो डिप्टी सीएम पद तय हो गए हैं और स्पीकर पद के लिए जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरा किया जाएगा."

calender
10 December 2023, 06:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो