Chhatisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. एक तरफ जहां 15 सालों से सत्ता पर काबिज रही बीजेपी वापिसी के लिए बेताब है, तो वहीं कांग्रेस एक बार फिर सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. अब कांग्रेस का आलाकमान अलग-अलग जिलों में रैलियां कर रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी आज (21 सितंबर) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ आमसभाएं करेंगी.
प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के भिलाई में महिला समृद्धि सम्मलेन में भाग लेंगी, इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंचने की संभावना है. महिला समृद्ध प्रोग्राम भिलाई के जयंती स्टेडियम में रखा जाएगा. बता दें कि भारतीय चुनाव के आयोग के मुताबिक प्रदेश में 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार मतदाता हैं, इसमें से 97 लाख के करीब महिला वोटर हैं. ऐसे में कांग्रेस इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है.
वहीं, छत्तीसगढ़ के चुनाव की तारीख नजदीक आता देख कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रदेश में पहुंचना जारी हो गया है. इसी कड़ी में मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी का दौरा भी प्रस्तावित किया गया है. उनसे पहले राहुल गांधी भी प्रचार करने के लिए पहुंचने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश दौरा रद्द कर दिया गया. अब महिला वोटर को रिझाने के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को आगे किया गया है. उनके पहुंचने की खबर से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं. चुनाव की तारीखों को नजदीक आते देख कांग्रेस गंभीरता के साथ चुनावी मैदान में कदम रख रही है. यही वजह है कि उसने महिला वोटर को अपनी आकर्षित करने के लिए प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है. First Updated : Thursday, 21 September 2023