Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला, कहा- राज्य में किए कई घोटाले
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में भाजपा का चुनाव प्रसार को लेकर पूरी तरह से जोर पकड़ ली है. राज्य में पीएम मोदी से लकर एक के बाद एक....
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में भाजपा का चुनाव प्रसार को लेकर पूरी तरह से जोर पकड़ ली है. राज्य में पीएम मोदी से लकर एक के बाद एक बड़े नेताओं की जनसभाएं हो रही है. इस बीच आज रविवार यानी 5 नवंबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में में स्मृति ईरानी ने संबोधित किया है.
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, ''कांग्रेस पार्टी ने राज्य की महिलाओं के साथ कई सालों तक धोखा किया है. कांग्रेस पार्टी ने घरों में जाकर महिलाओं को विश्वास दिलाया कि वे अपने परिवार को नशे की लत से मुक्ति दिलाएंगी.'' ड्रग्स और शराब...उन्होंने शराब पर प्रतिबंध नहीं लगाया, उन्होंने घोटाला किया और राज्य से 2,000 करोड़ रुपये लूटे.''
#WATCH | Kondagaon, Chhattisgarh: Union Minister Smriti Irani says, "The Congress party has cheated on the women of the state for many years... The Congress party went to the homes and made the women believe that they would free their family from the addiction to drugs and… pic.twitter.com/5QPdhbbv2w
— ANI (@ANI) November 5, 2023
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, "मुझे आश्चर्य है कि सत्ता के लिए किसी को इतनी बेचैनी है कि भूपेश बघेल को दुबई के रिमोट से नियंत्रित किया जाएगा. अब तक मुझे बताया गया था कि रिमोट इटली से है, लेकिन अब मुझे पता चला है कि एक रिमोट दुबई में है."