Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महगाई भत्ता को लेकर भूपेश बघेल का बड़ा फैसला
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो चुका है. इस बीच राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली पर तोहफा देने का विचार किया है....
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो चुका है. इस बीच राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली पर तोहफा देने का विचार किया है.
ऐसे में छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीटर (X) पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं. इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है."
हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023
इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने पहले इस साल दो बार सरकारी कर्मचारी के DA में वृद्धि की है. एक बार पांच प्रतिशत और दूसरी बार फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं इससे पहले सिंतबर में पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था.