नक्सलवाद की समस्या से प्रभावित और आदिवासी बहुलता वाले राज्य छत्तीसगढ़ में जनता ने एक बार फिर सत्ता बीजेपी के हाथ में सौंप दी है. 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 54 सीटें मिली हैं. अब छत्तीसगढ़ में सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस रेस पांच पड़े नाम सबसे आगे चल रहे हैं.
रमन सिंह
डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री के नाम में सबसे आगे हैं. ये 15 साल राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं. हालांकि, इस बार भारतीय जनता पार्टी ने फेस का ऐलान नहीं किया था. हालांकि, फिलहाल रमन सिंह सबसे बड़े दावेदार माने दा रहे हैं.
ओपी चौधरी
ओमप्रकाश चौधरी रायगढ़ जिले के बायंग गांव के रहने वाले हैं और साल 2005 बैच के आईएएस अफसर हैं. ओपी चौधरी रायगढ़ जिले से आईएएस बनने वाले पहले शख्स हैं. ओपी चौधरी 13 साल की सर्विस के दौरान अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे.
अरुण शाव
भाजपा के दिग्गज लीडर अरुण साव भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं. साव बिलासपुर से सांसद और पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उनको लोरमी से मैदान में उतारा है. साव OBC समाज से आते हैं इस कारण इनकी दावेदारी पक्की मानी जा रही है.
विजय बघेल
दिग्गज लीडर विजय बघेल फिलहाल दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनको CM भूपेश बघेल के खिलाफ मैदान में उतारा है. वो OBC फेस होने के कारण सीएम फेस की रेस में शामिल हैं.
रेणुका सिंह
छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है और डॉक्टर रेणुका सिंह इसी समाज से आती हैं. केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रेणुका 2003 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुई थीं. बीजेपी ने इस बार रेणुका को भरतपुर सोनहत सीट से चुनाव मैदान में उतारा है और चर्चा है कि पार्टी इन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है. रेणुका सिंह जिला पंचायत सदस्य भी रही हैं और छत्तीसगढ़ बीजेपी की महिला मोर्चा में महामंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं.
First Updated : Monday, 04 December 2023