Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चुनाव और नक्सली हमलों का इतिहाल हमेशा से ही पुराना रहा है. हर चुनाव हर स्तर पर लोकतंत्र में भागीदारी बनने का पर्व हमेशा ही किसी ना किसी साज़िश का शिकार होता रहा है. फ़िलहाल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण खत्म हो गया है. गरियाबंद में नक्सली हिंसा हुई है, यहां आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया है. बताया जा रहा है कि मतदान कराकर लौट से सुरक्षा पार्टी को नक्सलियों ने बड़े गोबरा के पास निशाना बनाया और आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में आईटीबीपी का जवान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गरियाबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.