Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान की तैयारियां, इलेक्शन सेंटर्स के लिए रवाना हुई टीमें

Chhattisgarh Election: 7 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. कल 20 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर मतदान होगा.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा होगा. 7 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. कल 20 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर मतदान होगा. 20 विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित इलाकों और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदान दल, मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं.

 


पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में टोटल 223 उम्मीदवार हैं, जिनमें 198 मेल और 25 फीमेल हैं. पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 वोटर्स अपना वोट डालेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 मेल वोटर्स, 20 लाख 84 हजार 675 फीमेल वोटर्स और 69 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 5304 इलेक्शन सेंटर्स बनाए गए हैं.

दो चरणों में मतदान 

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और बाकी की बची 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा. इसके साथ ही वोटों की गिनती की तारीख 3 दिसंबर रखी गई है. 

calender
06 November 2023, 11:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो