PM Modi Surajpur Rally: सूरजपुर में प्रधानमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित, पीएम ने की मतदान की अपील

PM Modi Surajpur Rally: छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान चल रहा है, इस बीच दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

PM Modi Surajpur Rally: आज छत्तीसगढ़ और मिज़ोरम में वोटिंग हो रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर पहुंचे. यहां पर पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है. बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें.'

भाजपा ने सबकी आकांक्षाओं को समझा

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सरगुजा ने दिलीप सिंह जूदेव जी जैसा समर्पित नेतृत्व दिया था. बीजेपी के पास ऐसा नेतृत्व है, जिसने हमेशा गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़े और आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को समझा है.'

उन्होंने कहा, 'भाजपा ने ही, अटल जी के नेतृत्व में, आप सभी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था. इसलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही इसे संवारेगी.'

महादेव ऐप पर घिरी कांग्रेस!

महादेव ऐप का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने आपको सिर्फ धोखा दिया है. महादेव के नाम पर भी घोटाला किया है. महादेव सट्टेबाजी की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. आपके बच्चों पर दांव लगवाकर कांग्रेस ने अपनी जेब भरी है.' जिसके इशारे पर ये सब हुआ उसे सजा मिलनी चाहिए.'

calender
07 November 2023, 12:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो