Chhattisgarh: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए, एक जवान शहीद

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. साथ ही एक जवान भी शहीद हो गया है. जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है. फिलहाल अब भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. साथ ही जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. बताया यह भी जा रहा है कि यह जवानों का यह ऑपरेशन पिछले दो दिनों से जारी है.

JBT Desk
JBT Desk

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. यहां अबूझमाड़ के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही इसमेंं 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. साथ ही एक जवान भी शहीद हो गया है. जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर (CG Naxal Encounter) से घेर रखा है. फिलहाल अब भी रुक-रूककर फायरिंग हो रही है. साथ ही जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.

दरअसल आज सुबह अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुठभेड़ के समय चार जिलों - नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव के सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे.

उन्होंने बताया कि चार जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 53वीं बटालियन के जवानों की मदद से 12 जून को अभियान शुरू किया गया था.

4 जिलों से 1 हजार से अधिक जवान सर्चिंग के लिए रवाना

जानकारी के मुताबिक, जवानों को जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी आधार पर 4 जिलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन लॉच किया था. इस ऑपरेशन में 4 जिलों से 1 हजार से अधिक जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग करते हुए अबुझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा पहुंची. इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. फायरिंग के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से अब तक 8 नक्सलियों (Naxal Encounter) की मारे जाने की खबर मिली है. फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.

मुठभेड़ पिछले दो दिनों से जारी

यह मुठभेड़ पिछले दो दिनों से जारी है. सुरक्षाबल की टीम नक्सलियों के साथ डटकर मुकाबला कर रही है. इससे जवानों को बड़ी सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है. यह मुठभेड़ अभी भी जारी है. 8 नक्सलियों की मौत का यह आकंड़ा और बढ़ सकता है. बता दें कि मुठभेड़ में कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, आईटीबीपी 53वी वाहिनी जवान भी शामिल है.

calender
15 June 2024, 01:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!