Chhattisgarh Election 2023: नया रायपुर में गायों की मौत पर हंगामा, बीजेपी ने CM बघेल पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस हिंदू विरोधी

गायों की मृत्यु पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरून राव ने कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी के साथ गौ विरोधी है. उन्होंने आगे कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग चाहते हैं कि सनातन धर्म अपमानित होता रहे.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

हाइलाइट

  • गायों की मृत्यु पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरून राव ने कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी के साथ गौ विरोधी है. उन्होंने आगे कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग चाहते हैं कि सनातन धर्म अपमानित होता रहे.

Chhatisgarh Cow Death: छत्तीसगढ़ के नया रायपुर जिले के एक गांव में रविवार को एक साथ 20 गायों की मौत हो गई. जबकि कई गाय बीमार हो गई हैं. बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल के पास फेंके गए, इस खाने से गाय की मौत हो गई. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर स्तरहीन राजनीति करने का आरोप लगाया है. फिलहाल अधिकारियों ने कहा कि मवेशियों की मौत का कारण पता लगाया जा रहा है. 

स्थानीय लोगों को सूचना मिलने के बाद हंगामा मचा

बता दें कि गांव में सोमवार की सुबह उस वक्त हंगामा मच गया जब ये खबरें आने लगी कि नया रायपुर मेला के आसपास गायों का शव मिला है. इनकी संख्या समय बीतने के साथ बढ़ती चली गई और शाम तक करीब 25 गायों की मौत की जानकारी मिली. वहीं, आसपास पड़े फूड पैकेट के खाने से गायों की मौत हुई है, इसका दावा गांव वाले कर रहे हैं. इस घटना के बाद नया रायपुर में बीमार गायों को देखने के लिए मवेशी डॉक्टरों की स्पेशल टीम भेजी गई है. साथ ही मृतक गायों को दफनाने के लिए भी गौरक्षकों को भेजा है. 

बीजेपी ने कांग्रेस को बताया हिंदू और गौ विरोधी 

गायों की मृत्यु पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरून राव ने कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी के साथ गौ विरोधी है. उन्होंने आगे कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग चाहते हैं कि सनातन धर्म अपमानित होता रहे. कांग्रेस राजनीति में लगी हुई है और यहां पर आए दिन गाय की मौत हो रही है. इतनी बड़ी संख्या में गौ-माता की मौत की जिम्मेदारी राज्य में भूपेश सरकार की है. बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव के लिए बीजेपी को बड़ा मुद्दा मिल गया है. इसलिए इस पर बीजेपी लगातार कांग्रेस को चौतरफा घेरने में लगी हुई है. 

बीजेपी पहले अपने गिरेबान में झांके: कांग्रेस संचार विभाग के अधिकारी 

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख ने सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी के सबसे पहले अपने गिरेबान में झांके 15 साल में रमन सिंह के कार्यकाल में 27 हजार गायों की मौत हुई थी. बीजेपी नेता इसलिए गायों की मार देते थे, ताकि उनकी हड्डियों और चमड़ियों का व्यापार कर सके और रमन सरकार के दौरान  ही गायों के नाम बने बजट के 1667 करोड़ रूपये भाजपाई डकार गए थे. 

calender
05 September 2023, 12:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो