China: मोबाइल के खतरे से चीन हुआ अलर्ट, सिर्फ दो घंटे इस्तेमाल की हो सकती है लिमिट, कानून बनाने की चल रही तैयारी
चीन की साइबर रेग्युलेटर संस्था ने सिफारिश की है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फोन इस्तेमाल करने की लमिट तय की जानी चाहिए.
आजकल के दौर में मोबाइल-फोन लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है. हालांकि इससे होने वाले नुकसान से भी कोई अनभिग्य नहीं है. सबकुछ जानते हुए भी लोग मोबाइल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करते हैं जिसका नतीजा ये होता है कि उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बच्चों के लिए फोन सबसे ज्यादा हानिकारक है. इसी को देखते हुए चीन की साइबर रेग्युलेटर संस्था ने सिफारिश की है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फोन इस्तेमाल करने की लमिट तय की जानी चाहिए. साइबर रेग्यूलेटर ने यह लिमिट 2 घंटे के लिए तय करने का सुझाव दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना का कहना है कि दिन भर में बच्चों को दो घंटे ही फोन यूज करने की अनुमति होनी चाहिए. ऐसा करने से बच्चे फिट रहेंगे और उनका समय भी बचाया जा सकेगा.
निश्चित ही यह टेक और इंटरनेट कंपनियों के लिए घाटे का सौदा है क्योंकि यदि इस संबंध में कोई भी कानून बनता है तो उसका सीधा नुकसान इन्हीं कंपनियों को हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जैसे ही इस बात की सिफारिश की गई वैसे ही चीन में टेक कंपनियों के शेयर नीचे चले गए.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एजेंसी ने जो सिफारिश की है उसमें कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के हाथ में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक फोन नहीं होना चाहिए. उनके फोन प्रयोग करने की लिमिट भी तय होनी चाहिए जोकि करीब 2 घंटे कही गई है.
बता दें कि इस पॉलिसी को लागू करने का जिम्मा पैरेंट्स और टेक कंपनियों पर होगा कि वह बच्चों को अधिक फोन इस्तेमाल करने से रोकें. फिलहाल इस सिफारिशों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. इन्हें 2 सितंबर तक सार्वजनिक किए जाने की बात कही जा रही है.