Chirag Paswan on Reservation: 'दुनिया में कोई माई का लाल...', आरक्षण पर गरजे चिराग

इंडिया डेली लाइव के इंडिया मंच पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरक्षण को लेकर कई बाते की. इस दौरान आरक्षण की राजनीति पर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को डराकर वोट नहीं लिए जा सकते. आरक्षण विरोधी बताना विपक्ष का एक एजेंडा है संविधान को कोई भी समाप्त नहीं कर सकता. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

इंडिया डेली लाइव के इंडिया मंच पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरक्षण को लेकर कई बाते की. इस दौरान आरक्षण की राजनीति पर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को डराकर वोट नहीं लिए जा सकते. आरक्षण विरोधी बताना विपक्ष का एक एजेंडा है संविधान को कोई भी समाप्त नहीं कर सकता. 

चिराग पासवान ने बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने जाति और आरक्षण को लेकर भी कई बड़ी बातें कही. आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने यह भ्रम फैलाया था कि मोदी जी आरक्षण खत्म कर देंगे, संविधान को खत्म कर देंगे. इस दुष्प्रचार का असर ये हुआ की यूपी में एनडीए को नुकसान उठाना पड़ा लेकिन बिहार में जनता ने इसे नकार दिया. 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के प्रमुख और केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव और आरक्षण जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि 2015 में बिहार का विधानसभा चुनाव भी 2024 के लोकसभा चुनाव के तर्ज पर लड़ा गया था. उस दौरान बिहार में ये अफवाह फैला गई थी कि आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा. संविधान की हत्या कर दी जाएगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो