कई सुंदरियों को पीछे करके बनीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा मिस वर्ल्ड, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें
मिस वर्ल्ड 2024: मॉडल क्रिस्टीना पिस्जकोवा मॉडल होने के साथ एक समाजसेवी भी हैं, जो कि देश तंजानिया में गरीब बच्चों के लिए एक स्कूल खोल चुकी हैं. उनसे जुड़ी और दिलचस्प बातें जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.
मिस वर्ल्ड 2024
मिस वर्ल्ड 2024 के नाम की घोषणा कर दी गई है. जिसका आयोजन बीते दिन मुंबई के जियो सेंटर में किया गया था. इस दरमियान मॉडल क्रिस्टीना पिस्जकोवा जो कि 25 साल की हैं उनको मिस वर्ल्ड 2024 बनाया गया है. जबकि इस प्रतियोगिता में सिनी शेट्टी ने भारत को रिप्रेंजेंट किया था. मगर उन्होंने मिस वर्ल्ड में आंठवा स्थान हासिल किया है.
मॉडल क्रिस्टीना पिस्जकोवा
मगर आज हम आपको मॉडल क्रिस्टीना पिस्जकोवा के बारे में बताने वाले हैं. जिनके बारे में मुझे नहीं लगता कि ज्यादा लोग जानते होंगे.
चेक गणराज्य
मिस वर्ल्ड 2024 बनी क्रिस्टीना पिस्जकोवा का जन्म चेक गणराज्य में साल 1999 के 19 जनवरी को हुआ था. ये एक मॉडल होने के साथ समाज के हित के लिए कार्य करती हैं.
कानून एवं बिजनेस
क्रिस्टीना पिस्जकोवा की पढ़ाई अभी पूरी नहीं हुई है, वह वर्तमान समय में कानून एवं बिजनेस की पढ़ाई कर रही हैं. इसके अलावा वह एक मॉडल हैं.
साउथ अफ्रीका
मिली जानकारी के मुताबिक क्रिस्टीना पिस्जकोवा अपने नाम के साथ अपने पैसों से साउथ अफ्रीका के देश तंजानिया में गरीब बच्चों के लिए एक अंग्रेजी स्कूल चलाती हैं.
पिस्जकोवा मॉडलिंग फैंस
क्रिस्टीना पिस्जकोवा मॉडलिंग करने के अलावा संगीत की बहुत शौकीन हैं. इसके बावजूद ट्रांसवर्स प्लूट व वायलिन बजाना उन्हें बेहद पसंद है. वहीं सोशल मीडिया पर इनके फैंसों की संख्या लगभग 189 हजार है.