आंखें नम, रुमाल की जरूरत..., 12वीं फेल को देख Emotional हुए CJI चंद्रचूड़

CJI Chandrachud News: विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दिखाई गई. सीजेआई चंद्रचूड़ ने भी इस फिल्म को देखा और इसकी जमकर तारीफ की. फिल्म देखने को दौरान उनके कई और भी जज मौजूद थे . फिल्म को देखकर सीजीआई इमोशनल होते दिखाई दिए.

calender

CJI Chandrachud News: सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक ऐसी फिल्म देखी, जिसके बाद उनकी आंखें नम हो गई. फिल्म में कुछ पल तो ऐसे आए, जहां उन्हें रूमाल की भी जरूरत महसूस हुई. सीजेआई चंद्रचूड़ को ये फिल्म इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने सबके सामने फिल्म मेकर्स की जमकर तारीफ की. दरअसल, ये फिल्म ’12वीं फेल’ थी. फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दिखाई गई. इस दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और अन्य जज भी मौजूद थे.

सुप्रीम कोर्ट में जब 12वीं फेल फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो वहां सीजेआई चंद्रचूड़ के अलावा सुप्रीम कोर्ट के अन्य स्टाफ भी मौजूद थे. सुप्रीम कोर्ट के जज और 600 से ज्याजा अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों ने एक साथ बैठकर सुप्रीम कोर्ट परिसर में यह फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और विधु विनोद चोपड़ा के साथ-साथ फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और मेधा शंकर के बीच बातचीत हुई.

अभिनेताओं के अभिनय की प्रशंसा

फिल्म की टीम के अलावा, आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी, भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी श्रद्धा जोशी भी इस बातचीत का हिस्सा थीं. यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म (12वीं फेल) अक्टूबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसकी कहानी के साथ-साथ अभिनेताओं के अभिनय की भी प्रशंसा की गई.

'हर दिन कुछ बेहतर करने को प्रेरित'

फिल्म देखने के बाद डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हमारे सहयोगियों के परिवार का हर सदस्य अपने बेटों, बेटियों, दोस्तों और मार्गदर्शकों को प्रोत्साहित करने के लिए वास्तव में प्रेरित होगा ताकि वे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. ऐसी फिल्में हमें अपने आस-पास के लोगों के लिए हर दिन कुछ बेहतर करने को प्रेरित करती हैं.’ सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने वास्तविक जीवन की कहानी को पर्दे पर उतारने और विधु विनोद चोपड़ा के तरीके की जमकर प्रशंसा की.

'विक्रांत और मेधा दोनों का शानदार'

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘विक्रांत और मेधा दोनों ने शानदार काम किया है. उन्होंने अपने किरदारों के जीवन और परिवेश को पूरी तरह से आत्मसात किया है और फिल्म करते समय इसे अपने अस्तित्व का हिस्सा बना लिया है. मैं यह महसूस कर सकता था. फिल्म में ऐसे क्षण भी आए जब मुझे लगा कि मुझे रूमाल की जरूरत है क्योंकि मेरी आंखें नम थीं.’ उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म उम्मीद का एक मजबूत संदेश देती है. उच्चतम न्यायालय के सभी कर्मचारियों और मेरे सहकर्मियों की ओर से मैं ’12वीं फेल’ की टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे साथ शाम बिताने के लिए समय निकाला.’
  First Updated : Sunday, 29 September 2024