बेंगलुरु एयरपोर्ट से हिंदी हटाए जाने के दावे पर मचा बवाल, बीआईएएल ने दी सफाई

एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में बेंगलुरु एयरपोर्ट की डिजिटल स्क्रीन नजर आई, जिस पर उड़ानों से जुड़ी जानकारी केवल कन्नड़ और अंग्रेजी में प्रदर्शित हो रही थीं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

केंद्र और दक्षिण भारतीय राज्यों के बीच भाषा को लेकर जारी बहस के बीच सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. एक यूजर ने दावा किया कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डिस्प्ले बोर्ड से हिंदी भाषा को हटा दिया गया है. एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में टर्मिनल 1 की डिजिटल स्क्रीन पर केवल अंग्रेजी और कन्नड़ में उड़ान की जानकारी दिखाई गई, जिसमें फ्लाइट नंबर, गंतव्य और गेट की डिटेल्स थीं.

दो भाषाओं अंग्रेजी और कन्नड़ में जानकारी

यूजर ने पोस्ट में लिखा कि टी1 टर्मिनल पर मौजूद सभी डिजिटल बोर्ड केवल दो भाषाओं अंग्रेजी और कन्नड़ में जानकारी दे रहे हैं. इसके बाद उसने कई और वीडियो साझा किए, जिनमें यही दो भाषाएं दिखाई दीं. पोस्ट वायरल होते ही बहस छिड़ गई कि क्या सार्वजनिक स्थलों पर बहुभाषी जानकारी देना जरूरी है.

फ्लाइट डिस्प्ले सिस्टम में कोई बदलाव नहीं 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) ने कहा कि उन्होंने अपने फ्लाइट डिस्प्ले सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया है. प्रवक्ता ने बताया कि यह वर्षों से चलती आ रही नीति है जिसमें अंग्रेजी और कन्नड़ में जानकारी दी जाती है ताकि यात्रियों को सुविधा हो. इसके अलावा, टर्मिनल में लगे संकेतक बोर्ड तीन भाषाओं कन्नड़, अंग्रेजी और हिंदी में हैं.

भाषा को लेकर राष्ट्रीय बहस 

इस विवाद ने एक बार फिर भाषा को लेकर राष्ट्रीय बहस को हवा दे दी है. कुछ यूजर्स ने इसे क्षेत्रीय पहचान का प्रतीक बताया और कहा कि यह "हिंदी थोपने के खिलाफ" एक सकारात्मक कदम है. वहीं, कई लोगों ने तर्क दिया कि हवाई अड्डे जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थल पर हिंदी जैसी व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषा को शामिल किया जाना चाहिए.

एक यूजर ने लिखा कि मेट्रो में हिंदी न होना समझ आता है, लेकिन हवाई अड्डों पर इसे हटाना व्यावहारिक नहीं है. वहीं, दूसरे ने कहा, यह जगह मदद के लिए होती है, भाषाई राजनीति के लिए नहीं. 

calender
15 April 2025, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag