केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच झड़प, एक की मौत, पानी को लेकर हुआ था विवाद
बिहार के भागलपुर के जगतपुर गांव में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच पीने के पानी को लेकर कहासुनी हुई. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बिहार के भागलपुर के जगतपुर गांव में पीने के पानी को लेकर हुए विवाद में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, राय के दो भांजे जयजीत यादव और विश्वजीत यादव के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. यह घटना गुरुवार सुबह जगतपुर में मंत्री के साले रघुनंदन यादव के आवास पर हुई.
दोनों भाईयों के बीच पहले से था विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि जयजीत को पानी देते समय एक घरेलू सहायक ने अपना हाथ पानी में डाल दिया, जिसके बाद जगजीत यादव और विश्वजीत यादव के बीच बहस हुई. विवाद बढ़ने पर एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद घायल भाई ने बंदूक छीनकर दूसरे भाई पर गोली चला दी. दोनों घायल भाइयों को तत्काल भागलपुर अस्पताल लाया गया जहां विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया तथा जयजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि दोनों भाईयों के बीच पहले से ही विवाद था.
हाई-प्रोफाइल जांच
केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदारों की संलिप्तता के कारण यह मामला काफी चर्चा में है. झगड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. नवगछिया और परबत्ता पुलिस की टीमों ने एफएसएल एक्सपर्ट को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए और घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई. इस बीच रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को स्थिति का आकलन करने और सख्त सुरक्षा उपाय लागू करने का निर्देश दिया है.
आपसी झगड़े में गई जान
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि जयजीत को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस गहन जांच कर रही है और नवगछिया पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. परवत्ता थाना प्रभारी शंभू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो भाइयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर गोली चला दी, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है. दोनों भाइयों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में उसे बचाने आई उसकी मां के भी हाथ में गोली लग गई. मां का इलाज भी चल रहा है.